गाय-भैंस जितना दूध देती है बकरी के ये नस्ल, कर देगी मालामाल

16 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गाय-भैंस के मुकाबले बकरी पालन आसान होता है लेकिन बकरी पालन से हम गाय-भैंस जितना फायदा भी हासिल कर सकते हैं.

Photo: ITG

दरअसल, बकरी की एक नस्ल ऐसी भी है, जो दूध की ज्यादा तादाद देती है और उसका मांस भी महंगा बिकता है. 

Photo: ITG

जमुनापारी बकरी की नस्ल को बिजनेस के लिए बेहद उपयुक्त माना जाता है. 

Photo: ITG

विशेषज्ञों का कहना है कि ये नस्ल कम चारे में अधिक दूध देती है. इसके अलावा इस बकरी के मांस में अधिक प्रोटीन भी अधिक होता है.

Photo: ITG

बकरी की यह नस्ल लंबी होती है और इसका वजन भी अधिक होता है, जिससे इस बकरी के पालन में फायदा है. 

Photo: ITG

यह बकरी ज्यादा बच्चों को जन्म देती है, जिससे कारोबार जल्दी बढ़ाया जा सकता है.

Photo: ITG