सिर्फ 10 हजार से शुरू करें बकरी बालन का बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

15 July 2024

पशुपालन का बिजनेस आप कम पैसों से भी शुरू कर सकते हैं.

Credit:Pinterest

आज के दौर में बकरी पालन काफी मुनाफे का बिजनेस हो सकता है.

Credit: Pinterest

आप कम पूंजी में भी ये बिजनेस शुरू कर लाखों रुपये कमा सकते हैं.

तो चलिए बकरी की उन नस्ल के बारे में जिनके पालन से बढ़ियां मुनाफा कमा सकते हैं.

12 हजार से लेकर 1 या सवा लाख तक के बकरे बाजार में मिलते हैं.

Credit:Pinterest

बरबरा बकरा- इसकी हाइट दो से ढाई फुट तक होती है. इस बकरे का रेट कम से कम 12 हजार रुपये से शुरु होता है. 

Credit: Credit name

जमनापरी बकरा-  इस बकरे की कीमत 15 से 20 हजार के बीच होती है. इसका रंग आमतौर पर सफेद होता है.

Credit: Credit name

जखराना बकरा- इस बकरे की कीमत 15 से 20 हजार के बीच होती है. यह नस्ल पूरे तरह से काली होती है.

Credit: Credit name

सोजत बकरा- इस बकरे की कीमत 10 हजार से 15 हजार तक होती है. इसका वजह 60 किलो तक हो सकता है.

Credit: Credit name

तोतापरी- इस नस्ल का बकरा पतला और लंबा होता है. जिसकी कीमत 12 से 13 हजार तक होती है.

Credit: Credit name