लौकी की जड़ में डालें 5 रुपए की ये चीज, सब्जियों से लद जाएगी बेल

07 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गर्मी के मौसम में लौकी, तुरई, भिंडी जैसी सब्जियों का सेवन ज्यादा किया जाता है.

Credit: Pinterest

इस मौसम में इनके पौधों को भी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है नहीं तो सूखने लगते हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको एक सब्जी के पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो लौकी की बेल को हरी-भरी और सब्जी से भर देगी.

Credit: Pinterest

इसके लिए आपको बस अपनी लौकी की बेल की जड़ पर लहसुन का पेस्ट लगाना होगा.

Credit: Pinterest

इसके लिए लगभग 15-20 लहसुन की कलियों को छीन लें और इसका पेस्ट बना लें.

Credit: Pinterest

कुछ नीम के पत्ते भी पीस लें और इन दोनों पेस्ट को पानी में मिलाकर घोल बना लें.

Credit: Pinterest

अब इस घोल को लौकी की बेल की जड़ों में डाल दें. इस घोल को आप सप्ताह में एक या दो बार पौधों में डाल सकते हैं.

Credit: Pinterest

यह एंटी-फंगल का काम करता है, जिससे आपके पौधों पर कीड़े नहीं लगते और सब्जियां भरपूर होती हैं.

Credit: Pinterest