07 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गर्मी के मौसम में लौकी, तुरई, भिंडी जैसी सब्जियों का सेवन ज्यादा किया जाता है.
Credit: Pinterest
इस मौसम में इनके पौधों को भी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है नहीं तो सूखने लगते हैं.
Credit: Pinterest
आज हम आपको एक सब्जी के पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो लौकी की बेल को हरी-भरी और सब्जी से भर देगी.
Credit: Pinterest
इसके लिए आपको बस अपनी लौकी की बेल की जड़ पर लहसुन का पेस्ट लगाना होगा.
Credit: Pinterest
इसके लिए लगभग 15-20 लहसुन की कलियों को छीन लें और इसका पेस्ट बना लें.
Credit: Pinterest
कुछ नीम के पत्ते भी पीस लें और इन दोनों पेस्ट को पानी में मिलाकर घोल बना लें.
Credit: Pinterest
अब इस घोल को लौकी की बेल की जड़ों में डाल दें. इस घोल को आप सप्ताह में एक या दो बार पौधों में डाल सकते हैं.
Credit: Pinterest
यह एंटी-फंगल का काम करता है, जिससे आपके पौधों पर कीड़े नहीं लगते और सब्जियां भरपूर होती हैं.
Credit: Pinterest