14 April, 2025
Credit: Surya Sharma
उत्तर प्रदेश के औरैया के किसानों की सभी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
प्रकृति की मार के आगे बेबस किसान अपनी किस्मत को कोस रहे हैं.
बारिश और तेज हवाओं ने लहसुन की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
किसानों ने 30 हजार रुपये क्विंटल का लहसुन बीज खेतों के डालकर अच्छी पैदावार की उम्मीद जताई थी.
लेकिन किसानों को उम्मीद नहीं थी कि लहसुन केवल 3 से 5 हजार रुपए क्विंटल हो जाएगा.
किसान पहले ही परेशान था, अब लहसुन की खुदाई करके रखी गई फसल पर दो दिन से हो रही बारिश ने पानी फेर दिया.
पानी बरसने के बाद लहसुन बिल्कुल सड़ने की कगार पर पहुंच जाएगा और बड़ा नुकसान होगा.
लहसुन की कटी फसल को देखकर किसान को अपनी किस्मत पर रोना आ रहा है.