सूखे पौधों की पत्तियां भी हो जाएंगी हरी-भरी, अपनाएं ये देसी टिप्स

24 Mar 2024

Credit: Aajtak.in

अकसर लोग अपने घर की बालकनी और आंगन में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं.

Gardening Tips

लेकिन उनका शौक ध्वस्त तब हो जाता है, जब पौधे की पत्तियां सुखने लगती हैं या पीली हो जाती हैं.

Gardening Tips

तो ऐसे में ना हो परेशान, बस कर लें ये काम. पौधे हो जाएंगे हरे-भरे.

Gardening Tips

इसके लिए आप अपने पौधों में छाछ या नीम के तेल से बने कीटनाशक का प्रयोग कर सकते है.

Gardening Tips

वहीं, पौधों की छंटाई भी करते रहें. खरपतवार को भी हटाते रहें.

Gardening Tips

पौधों को तेज धूप से बचाएं. इसके लिए शेड की मदद ले सकते हैं.

Gardening Tips

पौधे में जरुरत से ज्यादा पानी न दें. इससे भी नुकसान होता है.

Gardening Tips