ऑफिस डेस्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाएं ये पौधे, मन भी रहेगा खुश 

16 Dec 2023

ऑफिस में काम करते-करते आप बोर होने लगते हैं, सीट पर बैठने का मन नहीं करता है तो आपको डेस्क पर पौधे लगाने की जरूरत है. 

डेस्क पर पौधे लगाने से उसकी सुंदरता बढ़ती है और साथ ही आपको अपनी डेस्क पर बैठना अच्छा भी लगता है.

कई रिसर्च में भी ये बात सामने आई है कि डेस्क पर लगे पौधे व्यक्ति को शांति देते हैं और उसकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है. 

आइए जानते हैं आप ऑफिस डेस्क पर कौन-कौन से पौधे रख सकते हैं. 

मनी प्लांट की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इसे आसानी से कहीं भी लगा सकते हैं. 

मनी प्लांट

इसे किसी जार या बोतल में पानी भरकर लगाया जाता है. इसकी देखभाल में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है. 

इस पौधे को ज्यादा सूरज की रोशनी की जरूरत नहीं होती है. इनडोर स्थानों पर इस पौधे की लंबाई 7 फीट तक होती है.

एरेका पाम

एरेका पाम को किसी छोटे कंटेनर या पॉट में लगाकर आप डेस्क पर रख सकते हैं. वहीं, इसे ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है.

एरेका पाम हवा से जहरीली जाइलीन और टोल्यूनि को छानता है. 

एलोवेरा का पौधा हवा को साफ करता है. इस पौधे को ज्यादा धूप नहीं चाहिए होती है. इसे पानी भी ज्यादा नहीं लगता है. आप इसमें तब ही पानी डालें जब गमले की मिट्टी सूखी नजर आए. 

एलोवेरा

यह पौधा वायुजनित मल-पदार्थ के कणों को कम करता है. यह ऑफिस में आपके डेस्क के आस पास की गंदी हवाओं को फिल्टर करता है.

इंग्लिश आइवी

इस पौधे को हल्की धूप की जरूरत होती है. इस पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं है. मिट्टी सूखने पर ही पौधे में पानी डालें.