इन 6 तरीकों से गर्मी में करें पौधों की देखभाल, गार्डन में रहेगी हरियाली

16 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गर्मी में अपने पौधों की देखभाल करना एक चुनौती से कम नहीं.

Credit: Pinterest

हम कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जो गर्मी में घर के बगीचे को हरा-भरा बनाए रखेगा.

Credit: Pinterest

गर्मियों में पौधों को सुबह जल्दी या शाम को सूर्यास्त के बाद पानी दें.

Credit: Pinterest

मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग एक बेहतरीन उपाय है. सूखी घास, भूसा या लकड़ी की बारीक छीलन को पौधों की जड़ों के पास फैला दें.

Credit: Pinterest

गर्मियों में पौधों की पत्तियों की छंटाई बहुत कम करें. अधिक छंटाई से पौधा कमजोर हो सकता है.

Credit: Pinterest

यदि आपके पौधे गमलों में हैं, तो उन्हें ऐसी जगह रखें जहां आंशिक छाया हो. सीधी धूप पड़ने से पौधे जल्दी सूखते हैं और पत्तियां जल सकती हैं.

Credit: Pinterest

गर्मियों में पौधों को भारी या ज्यादा खाद देना नुकसानदायक हो सकता है. इस मौसम में ऑर्गेनिक और हल्की खाद उपयोग करें.

Credit: Pinterest

गर्मियों में कीट-पतंगों और बीमारियों का हमला जल्दी होता है. हर दूसरे-तीसरे दिन पौधों की पत्तियों, तनों और जड़ों का निरीक्षण करें.

Credit: Pinterest