16 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गर्मी में अपने पौधों की देखभाल करना एक चुनौती से कम नहीं.
Credit: Pinterest
हम कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जो गर्मी में घर के बगीचे को हरा-भरा बनाए रखेगा.
Credit: Pinterest
गर्मियों में पौधों को सुबह जल्दी या शाम को सूर्यास्त के बाद पानी दें.
Credit: Pinterest
मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग एक बेहतरीन उपाय है. सूखी घास, भूसा या लकड़ी की बारीक छीलन को पौधों की जड़ों के पास फैला दें.
Credit: Pinterest
गर्मियों में पौधों की पत्तियों की छंटाई बहुत कम करें. अधिक छंटाई से पौधा कमजोर हो सकता है.
Credit: Pinterest
यदि आपके पौधे गमलों में हैं, तो उन्हें ऐसी जगह रखें जहां आंशिक छाया हो. सीधी धूप पड़ने से पौधे जल्दी सूखते हैं और पत्तियां जल सकती हैं.
Credit: Pinterest
गर्मियों में पौधों को भारी या ज्यादा खाद देना नुकसानदायक हो सकता है. इस मौसम में ऑर्गेनिक और हल्की खाद उपयोग करें.
Credit: Pinterest
गर्मियों में कीट-पतंगों और बीमारियों का हमला जल्दी होता है. हर दूसरे-तीसरे दिन पौधों की पत्तियों, तनों और जड़ों का निरीक्षण करें.
Credit: Pinterest