पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए समय पर पानी देना जरूरी होता है.
अगर आप पौधों में शाम को पानी डालते हैं तो कम धूप के कारण वो रात भर पानी से भरे रहेंगे. ऐसे में उनकी जड़ें सड़ सकती हैं.
इनडोर प्लांट्स की जड़ें वैसे भी कमजोर होती हैं इसलिए उन्हें सुबह पानी देना बेहतर होगा.
अगर आपने छोटी सी बालकनी जैसे हिस्से में पौधे लगा रखे हैं तब तो शाम को पानी देने से बचिए.
छोटी जगह में पानी इकट्ठा होने से उस जगह से मच्छरों के आने की संभावना बढ़ जाएगी.
साथ ही अगर आपके पौधे की पत्तियां ज्यादा बड़ी हैं तो इसमें ज्यादा पानी की जरूरत होती है.
इनमें भी सीधे पानी न डालें या तो वॉटरिंग कंटेनर ले लें या फिर प्लास्टिक की बोतल से भी आप पानी डाल सकती हैं.
प्लास्टिक की बोतल से पानी डालने के लिए आप इसके ढक्कन में छोटे-छोटे छेद कर दें और फिर उनकी मदद से पौधों को पानी दें.
इससे पानी का प्रेशर एकदम से प्लांट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा.