पौधों में कब-कैसे और कितना पानी डालना चाहिए? जान लीजिए सही तरीका  

13 June 2024

पौधों की देखभाल करते समय हम सभी एक गलती कर देते हैं कि उनमें कितना पानी डालना चाहिए. कई बार ओवर वॉटरिंग करने से पौधे खराब भी हो जाते हैं.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि पौधों में कब और कितना पानी डालना चाहिए ताकि पेड़-पौधे हरे-भरे बने रहें.

Image: Pinterest

गर्मी के मौसम में पौधों को धूप निकलने के बाद पानी नहीं देना चाहिए. इससे उन्हें नुकसान होता है और पौधे ठीक से पानी नहीं सोख पाते हैं.

Image: Pinterest

पौधों में पानी डालने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम का होता है. हालांकि, बेहतर यही होगा कि पौधों में शाम को पानी डाला जाए ताकि वे रातभर पानी को अच्छे से सोख लें. 

Image: Pinterest

पौधों में पानी डालने से पहले अपनी ऊंगली को मिटटी के अंदर डालकर देखें, अगर 2 से 3 इंच तक की मिट्टी ड्राई हो चुकी है तभी पानी दें. 

Image: Pinterest

पौधों की जड़ों में पानी डालें ना कि पत्तियों में क्योंकि पौधों की पत्तियों पर पानी डालने से उनमें कीड़े लग सकते हैं. 

Image: Pinterest