गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग घर में तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाते हैं.
कोई खुशबू के लिए पौधे लगाता है तो कोई घर को सुंदर दिखने के लिए.
आज हम आपको बताएंगे कि घर के गमले में कैसे लगाएं चंपा का पौधा.
चंपा के पौधे में बेहद खुशबूदार फूल आते हैं. आइए जानते हैं कटिंग से कैसे लगाएं चंपा का पौधा.
सबसे पहले किसी नर्सरी से चंपा की टहनी लेकर आएं.
चंपा के पौधे के लिए मध्यम या बड़े आकार का गमला लें. जिसमें नीचे की ओर दर्जनों छेद हों ताकि पानी की निकासी अच्छी तरह से हो सके.
इसके बाद गमले के लिए मिट्टी तैयार करें. मिट्टी में 50 प्रतिशत कोको-पीट और 50 प्रतिशत वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) अच्छे से मिक्स कर लें.
पॉटिंग मिक्स हो जाने के बाद पौधे में रस्सी बांधकर मिट्टी भर दें. इसके बाद चंपा के पौधे की कटिंग मिट्टी के अंदर दबा दें. कटिंग मिट्टी में 3 से 4 इंच अंदर होनी चाहिए.
कटिंग लगाने के बाद, अब बारी आती है गमले में पानी डालने की, तो अब आप उचित मात्रा में गमले में अच्छी तरह से पानी डाल दें.
आपका गमला पूरी तरह से तैयार है. अब इसमें नियमित तौर पर पानी डालें. आप देखेंगे कि धीरे-धीरे पौधा बड़ा हो रहा है और इसमें खुशबूदार फूल आ रहे हैं.