GWAR

खरीफ फसलों को बीमारी से बचाने के लिए करें ये खास उपाय

AT SVG latest 1

07 Sep 2024

Credit: Pinterest

4d773b02498834da14411290a6110174

अगर आप खरीफ फसल की खेती कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Credit: Pinterest

f285a046448ce66b21cd0155a518f98c

इन दिनों खरीफ फसलों में खासकर कपास, मूंग, ग्वार और अन्य फसलों में सापेक्षिक आर्द्रता, नमी और तापक्रम में बढ़ोतरी के चलते विभिन्न प्रकार की बीमारियां दिखाई दे रही हैं. 

Credit: Pinterest

Cluster bean guar Cyamopsis psoralioides Cyamopsis tetragonolobus TAMIL NADU73

ऐसे में ग्वार उगाने वाले किसानों के लिए बड़ा अपडेट है. राजस्थान कृषि विभाग ने खरीफ फसल में रोगों को लेकर सुझाव जारी किए हैं.

Credit: Pinterest

7dff4b64c32456cc1c18c4eab513b354

राजस्थान कृषि विभाग ने ग्वार की फसल को फंगस रोग से बचाने के लिए कीटनाशी रसायनों और फफूंदनाशी दवाओं का छिड़काव करने की सलाह दी है. 

Credit: Pinterest

f112f38942dd106dac36a24511d62881

कई हिस्‍सों में ग्‍वार की फसल में जड़ गलन और फिजियोलॉजिकल विल्ट जैसे रोगों का प्रकोप देखने को मिल रहे हैं.

Credit: Pinterest

54d8df9f2a2649cc68af7c9f6021ab10

इन रोगों को दूर करने के लिए ज्यादा बारिश की स्थिति में पानी को क्यारी से सिंचाई करके खेतों से बाहर निकालना चाहिए.

Credit: Pinterest

893386ccfd7ff6096a59dc22837f7ba8

जब पानी सूख जाए तो ग्वार फसल में सिलर चलाना चाहिए. ऐसा करने से पौधों के जड़ क्षेत्र में हवा का प्रवाह ठीक होगा और रोग की समस्‍या दूर हो जाएगी.

Credit: Pinterest

a1bb3ada32a1c5a098563d6794087387

वहीं, अगर ग्वार फसल में जड़ गलन रोग पर नियंत्रण पाना है तो इसके लिए कार्बेन्डाजिम 50% का 2 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से बीज उपचार बहुत जरूरी है.

Credit: Pinterest

254ff1db7128864fe8f4da0993bd23c2

भूमि के उपचार के लिए ट्राइकोडर्मा 2 किलोग्राम/100 किलोग्राम गोबर की खाद में प्रति हेक्टेयरA की दर से उपयोग करना चाहिए.

Credit: Pinterest

789f921b15fa07d068bf2e1443da7a02

र्स्कोस्पोरा (फफूंद रोग) पर रोकथाम के लिए कवकनाशी कार्बेंडाजिम 50 प्रतिशत का 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए. 

Credit: Pinterest

मूंग में इस समय जीवाणु झुलसा नामक रोग देखने को मिल रहा है. इस रोग में पत्तियों पर गहरे भूरे रंग के धब्बे पड़ जाते हैं.

Credit: Pinterest

इसे रोकने के लिए स्ट्रेप्टोसाइक्लिन 5 ग्राम और कॉपर ऑक्सिक्लोराइड 300 ग्राम प्रति 100 लीटर पानी में सॉल्‍यूशन बनाकर प्रति बीघा छिड़काव करना चाह‍िए. 

Credit: Pinterest