गमले में जरूर लगाएं फूलों वाले ये पौधे, खुशबू से महक उठेगा घर

07 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आजकल लोग अपने घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए गमलों में कई प्रकार के पौधे लगाते हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं जिनके फूलों से आपका पूरा घर महक उठेगा. 

Credit: Pinterest

चंपा का पौधा बड़ी आसानी से घर के गमले में उगाया जा सकता है. इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए.

Credit: Pinterest

चंपा के फूल बहुत ज्यादा खुशबूदार होते है जो दिखने में भी बहुत सुंदर होते है. इसको कटिंग के माध्यम से या खरीद कर भी लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

हरसिंगार भी एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है. इसके फूलों को भगवान पर भी चढ़ाया जाता है.

Credit: Pinterest

इसके सफेद और खुशबूदार फूलों से पूरा घर महक उठता है. यह फूल बगीचे की शोभा बढ़ा देते हैं. इसे आप नर्सरी से खरीदकर लगाएं.

Credit: Pinterest

आप अपने घर के बगीचे में गार्डेनिया के पौधे को कलम से ग्रो कर सकते हैं. गार्डेनिया के फूल दिखने में बहुत आकर्षित और खुशबू वाले होते है.

Credit: Pinterest

गार्डेनिया के पौधे अपने फूलों की तेज मीठी खुशबू के लिए बेशकीमती है. गार्डेनिया का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए.

Credit: Pinterest