21 Oct 2024
गुलाब का पौधा हर घर में होता है, लेकिन सही तरीके से देखभाल ना करने और पोषक तत्वों की कमी के कारण इसमें फूल नहीं आते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी चीज के बारे में, जिसे डालने से गुलाब का पौधा फूलों से लबालब भर जाएगा.
Image: Pinterest
गुलाब के पौधे में सरसों डालना एक देसी नुस्खा है, जो कि पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए असरदार है. इसके लिए सबसे पहले एक कप पीली सरसों को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें.
Image: Pinterest
अब सरसों के पाउडर को आधा मग पानी में मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में भर दें.
Image: Pinterest
अब गुलाब के पौधे में सरसों से बना लिक्विड खाद डालने से पहले उसकी मिट्टी की अच्छी तरह गुड़ाई करें. फिर गुलाब के पौधे की जड़ों में सरसों का लिक्विड खाद डाल दें.
Image: Pinterest
कुछ ही दिनों में आप देखेंगे की सरसों से बनें लिक्विड खाद के असर से गुलाब का पौधा एकदम हरा-भरा दिखने लगेगा और फूलों से भर जाएगा.
Image: Pinterest