घर में लगाएं मधुमालती का पौधा, इसके फूलों से खूबसूरत दिखेगी बालकनी

14 May 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आजकल लोग अपने घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के सजावटी पौधे लगाते हैं.

Credit: Pinterest

घर को सजाने के लिए अब लोग नकली नहीं बल्कि असली फूलों का पौधा लगाना पसंद करते हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको अपने गेट या बलकनी को अच्छा दिखाने के लिए एक खास फूल के बारे में बता रहे हैं.

Credit: Pinterest

हम बात कर रहे हैं खूबसूरत दिखने वीले मधुमालती के फूल की. ये बेलदार पौधे होते हैं, इसकी डालियां काफी दूर तक फैलते हैं.

Credit: Pinterest

मधुमालती के फूल सफेद, गुलाबी, सफेद और गहरे लाल रंग के होते हैं. इन्हें किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

पौधा या कटिंग लाकर एक बड़ें गमले में उपजाऊ मिट्टी में इसे लगाएं. मिट्टी की नमी बनाएं रखने के लिए 2-3 दिन में एक बार पानी दें.

Credit: Pinterest

मधुमालती के बेल को चढ़ने के लिए एक छड़ी का सहारा दें.

Credit: Pinterest

इसमें महीने में एक बार गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें और इसे 6-8 घंटे पूरी धूप वाले स्थान पर रखें.

Credit: Pinterest