14 May 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आजकल लोग अपने घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के सजावटी पौधे लगाते हैं.
Credit: Pinterest
घर को सजाने के लिए अब लोग नकली नहीं बल्कि असली फूलों का पौधा लगाना पसंद करते हैं.
Credit: Pinterest
आज हम आपको अपने गेट या बलकनी को अच्छा दिखाने के लिए एक खास फूल के बारे में बता रहे हैं.
Credit: Pinterest
हम बात कर रहे हैं खूबसूरत दिखने वीले मधुमालती के फूल की. ये बेलदार पौधे होते हैं, इसकी डालियां काफी दूर तक फैलते हैं.
Credit: Pinterest
मधुमालती के फूल सफेद, गुलाबी, सफेद और गहरे लाल रंग के होते हैं. इन्हें किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है.
Credit: Pinterest
पौधा या कटिंग लाकर एक बड़ें गमले में उपजाऊ मिट्टी में इसे लगाएं. मिट्टी की नमी बनाएं रखने के लिए 2-3 दिन में एक बार पानी दें.
Credit: Pinterest
मधुमालती के बेल को चढ़ने के लिए एक छड़ी का सहारा दें.
Credit: Pinterest
इसमें महीने में एक बार गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें और इसे 6-8 घंटे पूरी धूप वाले स्थान पर रखें.
Credit: Pinterest