घर पर ही गमले में उगाएं सौंफ, जाने सबसे आसान तरीका

06 May 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

भारतीय रसोई में पाई जाने वाली सौंफ काफी अहम मसाला है. सौंफ में कई औषधीय गुण भी पाए जाके है औय ये खाने की स्वाद भी बढ़ाती है.

Credit: Pinterest

आप चाहें तो अन्य मसालों की तरह सौंफ को भी घर के गमलों में भी आसानी से उगा सकते हैं. आज हम आपको बता रहे इसे उगाने का सही तरीका.

Credit: Pinterest

घर पर सौंफ का पौधा लगाने के लिए आपको सौंफ के फर्टाइल सीड्स की जरूरत पड़ेगी, नॉर्मल घर में रखी हुई सौंफ से पौधा नहीं आता.

Credit: Pinterest

सौंफ के पौधे को लगाने के लिए एक बड़ा गमला लें. गमले में आधा मिट्टी और आधा गोबर खाद मिलाकर भर दें. 

Credit: Pinterest

इसके बाद आप मिट्टी के ऊपर सौंफ के बीजों को बिखेर दें. फिर हल्के हाथों से सौंफ को बीजों को मिट्टी में मिला दें. और इसपर अच्छे से पानी छिड़क दें.

Credit: Pinterest

बीज बोने के बाद लगभग 10 दिनों में आपको गमले में छोटे-छोटे पौधे दिखने लगेंगे. सौंफ 180-190 दिन में पक कर तैयार हो जाती है.

Credit: Pinterest

जब पौधे 3-4 इंच लंबे हो जाएं तो इसमें लगभग हर 2-3 सप्ताह में खाद डालें. इससे फास्ट ग्रोथ होगी.

Credit: Pinterest