02 May 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पोषक त्तवों से भरपूर तरबूज गर्मियों में हमें हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. इसकी डिमांड भी काफी बढ़ जाती है.
Credit: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि इन रसीले तरबूज को अपने गार्डन के गमले में भी कैसे लगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
तरबूज उगाने का तरीका बहुत आसान है. इसके लिए अच्छी किस्म के तरबूज के बीज खरीदें.
Credit: Pinterest
तरबूज की बेल फैलने वाली होती है, इसलिए गहरा और चौड़ा गमला या ग्रो बैग का उपयोग करें.
Credit: Pinterest
तरबूज की बेल फैलने वाली होती है, इसलिए गहरा और चौड़ा गमला या ग्रो बैग का उपयोग करें.
Credit: Pinterest
बीज को 1-2 इंच गहराई में मिट्टी में बोएं और ऊपर से हल्का पानी दें. बीज 7-10 दिन में अंकुरित हो जाएंगे.
Credit: Pinterest
गमले को ऐसी जगह रखें जहां 6-8 घंटे की धूप मिल सके. जब पौधे में फूल और छोटे फल आने लगें तो बेल में खाद दें.
Credit: Pinterest
तरबूज 60 से 80 दिनों में खाने के लिए तैयार हो जाता है.
Credit: Pinterest