मानसून में पशुपालक अपनाएं ये खास टिप्स, नहीं पड़ेगी दूध की कमी

30 June 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हमारे देश की बड़ी आबादी पशुपालन से जुड़े हुए हैं. बारिश शुरू होते ही पशुओं को कई संक्रमित रोग होने का डर रहता है.

Credit: Pinterest

पशु अगर बीमार हो जाए तो उसका सीधा असर दूध उत्पादन पर पड़ता है.

Credit: Pinterest

लेकिन समय रहते अगर जरूरी कदम उठा लिया जाए तो पशु बीमार होने से बच जाएंगे और आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा. 

Credit: Pinterest

जून-जुलाई से मानसून शुरू हो जाता है. ऐसे में सबसे पहले पशुओं के बाड़े को सूखा और साफ रखने का इंतजाम कर लें.

Credit: Pinterest

बारिश की वजह से गर्मी और नमी वाली संक्रमित बीमारी, परजीवी और बाहरी परजीवी का प्रभाव बहुत ज्यादा हो जाता है.

Credit: Pinterest

इस मौसम में पशुपालकों को प्रजनन संबंधी सुरक्षा की पूरी जानकारी होनी चाहिए. गाभि‍न गाय-भैंस को अलग साफ हवादार सूखे स्थान पर रखें.

Credit: Pinterest

पशु चिकित्सक की सलाह पर दूध उत्पादन के लिए जरूरी मात्रा में मिनरल मिक्चर दें.

Credit: Pinterest

हरे चारे के खेतों में जानवरों को नहीं जाने दें. खासतौर से ज्वार के खेत में बिल्कुल ना जाने दें.

Credit: Pinterest

गर्मी के बाद अचानक से बारिश से हरे चारे में साइनाइड जहर पैदा होने लगता है. ऐसी फसल को कच्ची अवस्था में न काटें और ना ही पशुओं को खिलाएं.

Credit: Pinterest

पशु आहार के लिए मक्का, बाजरा, लोबिया और ज्वार की एक साथ बोआई करें, जिससे आगे पशुओं के लिए हरे चारे की कमी ना हो.

Credit: Pinterest