ना गमले की जरूरत, ना मिट्टी की झंझट... बोतल में ऐसे उगाएं लेमनग्रास

24 June 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप बिना किसी परेशानी के अपने घर में ही लेमनग्रास उगाना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीका.

Credit: Meta AI

आप वेस्ट पड़ी प्लास्टिक या कांच की बड़ी बोतलों में भी लेमनग्रास आसानी से उगा सकते हैं.

Credit: Meta AI

घर में पड़ी चौड़े मुंह वाली प्लास्टिक या कांच की बोतल लें और उसे अच्छी तरह साफ कर लें.

Credit: Pinterest

बोतल को ताजे पानी से आधा भरें और फिर उसमें लेमनग्रास के डंठल या बल्ब पानी में डुबा दें.

Credit: Pinterest

आप एक बोतल में कई डंठल रख सकते हैं, लेकिन पानी आधा ही डालें ज्यादा पानी ना डालें.

Credit: Meta AI

घर में जहां अच्छी रोशनी हो वहां बोतल को रखें, इसे कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप चाहिए.

Credit: Meta AI

अगर घर में धूप ना आती हो या बारिश का मौसम हो तो आप ग्रो लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

ग्रो लाइट रहने से आप लेमनग्रास घर के अंदर भी उगा सकते हैं. 

Credit: Pinterest

एक से दो सप्ताह के अंदर बल्ब से छोटी जड़ें उगनी शुरू हो जाएंगी और कुछ ही दिनों में लेमनग्रास निकलने लगेगी.

Credit: Meta AI