24 June 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप बिना किसी परेशानी के अपने घर में ही लेमनग्रास उगाना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीका.
Credit: Meta AI
आप वेस्ट पड़ी प्लास्टिक या कांच की बड़ी बोतलों में भी लेमनग्रास आसानी से उगा सकते हैं.
Credit: Meta AI
घर में पड़ी चौड़े मुंह वाली प्लास्टिक या कांच की बोतल लें और उसे अच्छी तरह साफ कर लें.
Credit: Pinterest
बोतल को ताजे पानी से आधा भरें और फिर उसमें लेमनग्रास के डंठल या बल्ब पानी में डुबा दें.
Credit: Pinterest
आप एक बोतल में कई डंठल रख सकते हैं, लेकिन पानी आधा ही डालें ज्यादा पानी ना डालें.
Credit: Meta AI
घर में जहां अच्छी रोशनी हो वहां बोतल को रखें, इसे कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप चाहिए.
Credit: Meta AI
अगर घर में धूप ना आती हो या बारिश का मौसम हो तो आप ग्रो लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
ग्रो लाइट रहने से आप लेमनग्रास घर के अंदर भी उगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
एक से दो सप्ताह के अंदर बल्ब से छोटी जड़ें उगनी शुरू हो जाएंगी और कुछ ही दिनों में लेमनग्रास निकलने लगेगी.
Credit: Meta AI