21 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बारिश के मौसम में तालाब में मछलियों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है ताकि वे बीमार न हों और अच्छे से बढ़ती रहें.
File Photo-ITG
इसके लिए तालाब को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है. हम कुछ आसान और प्रभावी उपाय आपके बता रहे हैं.
File Photo-ITG
सबसे पहले बारिश के पानी के आने से पहले तालाब की सफाई कर लें, जो भी गंदगी, मृत पत्ते या अन्य अपशिष्ट जमा हों उन्हें साफ कर दें. इससे पानी में फफूंदी और बैक्टीरिया का विकास कम होगा.
File Photo-ITG
तालाब के पानी की गुणवत्ता पर ध्यान दें. पानी का पीएच स्तर चेक करें और उसे संतुलित बनाए रखें. बारिश में पानी का पीएच बदल सकता है, इसलिए मिट्टी या प्राकृतिक पदार्थ डालकर उसे संतुलित करें.
File Photo-ITG
अगर पानी में कीटाणु बढ़ रहे हों तो थोड़ी मात्रा में नीम का पानी मिला सकते हैं, जो प्राकृतिक तौर पर संक्रमण को रोकने में मदद करता है.
File Photo-ITG
बारिश के दौरान मछलियों को ज्यादा तनाव न होने दें. जरूरत से ज्यादा मछलियाँ एक ही जगह न रखें ताकि उनकी सेहत बनी रहे.
File Photo-ITG
साथ ही, अगर मछलियों के शरीर पर कोई लाल या सफेद दाग दिखें तो तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लें.
File Photo-ITG
तालाब के आस-पास की सफाई और जल निकासी का ध्यान रखें ताकि पानी खराब न हो और संक्रमण न फैले.
File Photo-ITG
मछली के खाने में पोषक तत्व अच्छे से दें ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो.
File Photo-ITG