फायर फ्लाई प्लांट से मून फ्लॉवर तक, रात होते ही चमकने लगते हैं ये फूल

19 Sept 2023

By:  आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

दुनिया में कई तरह के पौधे हैं. सबका अलग-अलग महत्व है.

इनमें से कई पौधे ऐसे हैं जो अंधेरे में चमकते हैं.

ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

फायर फ्लाई प्लांट ऐसा ही पौधा है जो अंधेरा होते ही चमकने लगता है.

कदुपुल फूल को रात की रानी रानी कहते हैं. यह एक प्रकार का कैक्टस है, जो केवल रात में ही खिलता है और यह श्रीलंका में पाया जाता है.

यह फूल रात में चमकता हुआ नजर आता है. यह खिलते ही कुछ देर में सूख जाता है.

इवनिंग प्रिमरोज फूल अंधेरा होते ही चमकने की क्षमता रखता है.

मून फ्लॉवर पूरी तरह खिलने के दो घंटे बाद तक ही अपने असली रूप में रहता है और इससे खुशबू भी आती है.

यह फूल भी रात में चमकता है. हालांकि, दो घंटे में ही ये फूल मुरझा जाता है.

एंगल्स ट्रंपेट यानी धतूरे का फूल. रात के समय यह फूल  बेहद ही खुशबूदार हो जाती है और चमकने लगती है.