मिर्च के पौधे का रुक गया विकास? करें ये काम, गुच्छे भरकर आएंगी मिर्चियां

24 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आज के समय में गार्डनिंग का शौक लगभग हर व्यक्ति को होता है. किचन गार्डन में मिर्ची का पौधा जरूर होता है.

Credit: Pinterest

गमले में लगे मिर्च के पौधों में विकास रुकने की समस्या रहती है. साथ ही पत्तियों का मुड़ना और फूल झड़ने की समस्या भी रहती है.

Credit: Pinterest

ऐसे में, सही जैविक इंसेंटिसाइड और देखभाल के उपाय अपनाकर इन समस्याओं से बचा जा सकता है.

Credit: Pinterest

हम आपको बता रहे हैं, कैसे फ्री में जैविक फर्टिलाइजर और इंसेंटिसाइड तैयार कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

मिर्च का पौधा में अधिक फूल और फल आने के लिए हर 10 से 15 दिनों में पिंचिंग यानी ऊपर से हल्की कटिंग करनी होगी. इससे नई शाखाएं निकलेंगी और पौधा ज्यादा घना होगा.

Credit: Pinterest

अगर मिर्च के पौधे का विकास रुका हुआ है, तो जैविक खाद के रूप में गोबर की सड़ी खाद या सरसों की खली मिट्टी में मिला सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसके अलावा, छाछ और पानी मिलाकर डालने से भी फायदा होगा.

Credit: Pinterest

इस मिश्रण का छिड़काव करने से मुड़ी हुई पत्तियों की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

Credit: Pinterest

इससे पौधे का विकास बेहतर होगा और कीट-रोग भी नहीं लगेंगे. 

Credit: Pinterest