4 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अपराजिता के पौधे में खिलने वाले नीले फूल घर और गार्डन की शोभा बढ़ा देते हैं.
Credit: Pinterest
कई बार पौधों में फूल नहीं आते हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं देसी खाद के बारे में जिससे अपराजिता के पौधे पर भी भरपूर फूल आने लगेंगे.
Credit: Pinterest
अपराजिता के पौधे में खूब सुंदर फूल लाने के लिए वर्मी कंपोस्ट एक बेस्ट ऑप्शन है.
Credit: Pinterest
इससे पौधे को सही पोषण मिल पाता है और उसमें फ्लावरिंग भी बेहतर हो पाती है.
Credit: Pinterest
इसके लिए पौधे की मिट्टी की गुड़ाई कर लें. अब पौधे की जड़ के आसपास वर्मी कंपोस्ट डालें.
Credit: Pinterest
इसमें हॉर्मोन और एंजाइम होते हैं, जो पौधे की ग्रोथ में मदद करते हैं. इसे 20-30 दिन में एक बार इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterest
अपराजिता के पौधे के लिए नीम खली भी फायदेमंद होती है.
Credit: Pinterest
इसके लिए पौधे की गुड़ाई करने के बाद दो से तीन चम्मच नीम की खली मिट्टी में मिला लें.
Credit: Pinterest
इसे आप 15 से 20 दिन में एक बार डाल सकते हैं. इसे अभी से डालना शुरू करेंगे, तो मार्च के अंत तक पौधा फूलों से लद जाएगा
Credit: Pinterest
एक बात का ध्यान दें कि अपराजिता के पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती, इसे छांव में रखें.
Credit: Pinterest
ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.