702318 ITG 1741006766779

अपराजिता के पौधे में डालें ये देसी खाद, गर्मियों में खिलेंगे भरपूर फूल!

AT SVG latest 1

4 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

blue butterfly peaITG 1741006768564

अपराजिता के पौधे में खिलने वाले नीले फूल घर और गार्डन की शोभा बढ़ा देते हैं.

Credit: Pinterest

257090 ITG 1741006762535

कई बार पौधों में फूल नहीं आते हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं देसी खाद के बारे में जिससे अपराजिता के पौधे पर भी भरपूर फूल आने लगेंगे. 

Credit: Pinterest

download 33ITG 1741006773514

अपराजिता के पौधे में खूब सुंदर फूल लाने के लिए वर्मी कंपोस्ट एक बेस्ट ऑप्शन है.

Credit: Pinterest

Aprajita flowerITG 1741006759471

इससे पौधे को सही पोषण मिल पाता है और उसमें फ्लावरिंग भी बेहतर हो पाती है.

Credit: Pinterest

How to Know if Your Compost is ReadyITG 1741006777468

इसके लिए पौधे की मिट्टी की गुड़ाई कर लें. अब पौधे की जड़ के आसपास वर्मी कंपोस्ट डालें. 

Credit: Pinterest

25 Best Easy DIY Compost Bin Ideas PlansITG 1741006757481

इसमें हॉर्मोन और एंजाइम होते हैं, जो पौधे की ग्रोथ में मदद करते हैं. इसे 20-30 दिन में एक बार इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

Just beautifulITG 1741006779642

अपराजिता के पौधे के लिए नीम खली भी फायदेमंद होती है.

Credit: Pinterest

Neem Cake Powder Mustard Cake Powder Neem powder Organic Cake Powder Organic Spice HerbsITG 1741006995030

इसके लिए पौधे की गुड़ाई करने के बाद दो से तीन चम्मच नीम की खली मिट्टी में मिला लें. 

Credit: Pinterest

Neem cake is a organic fertilizer but at the same time it acts as a fungicide pesticide and protects plantsITG 1741007343505

इसे आप 15 से 20 दिन में एक बार डाल सकते हैं. इसे अभी से डालना शुरू करेंगे, तो मार्च के अंत तक पौधा फूलों से लद जाएगा

Credit: Pinterest

AprajitaITG 1741006764477

एक बात का ध्यान दें कि अपराजिता के पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती, इसे छांव में रखें.

Credit: Pinterest

ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.