गर्म हवाओं से सूख रहे आम के टिकोले? इस घोल का करें छिड़काव

9 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं से आम के टिकोले सूख जाते हैं. 

Credit: Pinterest

अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान उपाय.

Credit: Pinterest

कई बार फल पोषण की कमी से या फिर कमजोरी के कारण गिर जाते हैं. 

Credit: Pinterest

सबसे पहले पेड़ के चारों ओर हल्की मिट्टी से घेरा बनाना लें. 

Credit: Pinterest

अब पोटैशियम नाइट्रेट का छिड़काव करें. यह टिकोलों को मजबूती देगा जिससे फल गिरेंगे नहीं.

Credit: Pinterest

यदि किसी आम के पेड़ में कोई मंजर खराब हो गया है, तो उसे तोड़ दें. 

Credit: Pinterest

इसके अलावा, तने पर बोर्डो पेस्ट से पुताई करें. इस दौरान सिंचाई न करें.

Credit: Pinterest

बोर्डो पेस्ट बनाने के लिए 1 किलो चूना, 1 किलो तूतिया को 10 लीटर पानी में अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं.

Credit: Pinterest