14 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आजकल लोग बागवानी करना पसंद करते हैं.
Credit: AI
आज हम बात कर रहे हैं अपराजिता के पौधों की. अपराजिता के पौधे में अक्सर फूलों की पैदावार कम हो जाती है.
Credit: Pinterest
कई बार खाद या फर्टिलाइजर की कमी के कारण पौधे में फूल आने कम हो जाते हैं.
Credit: Pinterest
हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की पैदावार तो बढ़ाएगा ही, साथ ही पौधे को हरा भरा भी रखेगा.
Credit: Pinterest
अपराजिता के पौधे के लिए सीवीड खाद एक बेहतर ऑप्शन है.
Credit: Pinterest
1 लीटर पानी में 1-2 ग्राम सीवीड खाद को डालकर अच्छे से मिला लें, फिर पौधे की मिट्टी में इस पानी को डाल दें.
Credit: Pinterest
सीवीड खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, और सूक्ष्म पोषक तत्व मौजूद होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते हैं.
Credit: Pinterest