मिट्टी में डाल दें ये एक चीज, फूलों से लद जाएगा अपराजिता का पौधा

14 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आजकल लोग बागवानी करना पसंद करते हैं.

Credit: AI

आज हम बात कर रहे हैं अपराजिता के पौधों की. अपराजिता के पौधे में अक्सर फूलों की पैदावार कम हो जाती है.

Credit: Pinterest

कई बार खाद या फर्टिलाइजर की कमी के कारण पौधे में फूल आने कम हो जाते हैं.

Credit: Pinterest

हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे में फूलों की पैदावार तो बढ़ाएगा ही, साथ ही पौधे को हरा भरा भी रखेगा. 

Credit: Pinterest

अपराजिता के पौधे के लिए सीवीड खाद एक बेहतर ऑप्शन है.

Credit: Pinterest

1 लीटर पानी में 1-2 ग्राम सीवीड खाद को डालकर अच्छे से मिला लें, फिर पौधे की मिट्टी में इस पानी को डाल दें.

Credit: Pinterest

सीवीड खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, और सूक्ष्म पोषक तत्व मौजूद होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते हैं.

Credit: Pinterest