बकरियों को बीमारी से रखना है दूर, चारा देते समय इन बातों का रखें ख्याल

23 June 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बकरियों की देखभाल और भोजन पर ज्यादा खर्च नहीं आता.

Credit: Pinterest

लेकिन अगर ध्यान न दिया जाए तो बकरियां बीमार पड़ सकती हैं.

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको बताएंगे कि बकरी को चारा खिलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Credit: Pinterest

बकरियों को एक ही जगह पर लंबे समय तक चरने नहीं देना चाहिए.

Credit: Pinterest

बारिश में बकरियों को बाहर न भेजें. केवल धूप निकलने के बाद ही चरने भेजें.

Credit: Pinterest

खासकर बीमार बकरी को कभी भी बाहर चरने के लिए नहीं भेजना चाहिए.

Credit: Pinterest

गर्भावस्था के अंतिम दो हफ्तों में और प्रसव के दो हफ्ते बाद बकरी को चरने के लिए नहीं ले जाना चाहिए.

Credit: Pinterest

बकरियों को रोजाना कम से कम 6 से 7 घंटे चरने जरूर देना चाहिए.

Credit: Pinterest