गाय-भैंस की सुस्ती दूर करने के लिए करें ये काम, तुरंत आ जाएगी एनर्जी

08 August 2023

By: aajtak.in

अस्वस्थ पशुओं को सरसों का तेल पिलाना फायदेमंद हो सकता है. 

सरसों के तेल में वसा की मात्रा अच्छी खासी होती है. जो शरीर को एनर्जी प्रदान करता है. 

जब कभी आपकी गाय-भैंसें सुस्त दिखने लगे तो चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें सरसों का तेल पीने को दे सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपके भैंस या गायों के पेट में गैस बन गई है तो इस स्थिति में जरूर उन्हें 400 से 500 ML सरसो का तेल पीने को दिया जा सकता है. 

पशु को लू से बचाने के लिए अधिक उर्जा की आवश्यकता है. ऐसी स्थिति में सरसों के तेल का सेवन कराना फायदेमंद होता है.  

 पशुओं को ठंड से बचाने के लिए भी उन्हें सरसों का तेल पीने को दिया जा सकता है.  

बीमार पशुओं को सरसो का तेल देने उनकी डाइजेशन प्रकिया सही होती है. इसके अलावा उनका एनर्जी लेवल बरकरार रहता है. जिससे आपके पशु स्वस्थ रहते हैं. 

ऐसी स्थिति में दुधारू पशुओं के दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है. जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है. 

हालांकि, सरसों का तेल पशुओं को रोजाना देना फायदेमंद नहीं है.