photo 1617 1695882136

मुर्गी की पॉटी को यूं इस्तेमाल करें किसान, बढ़ेगी फसल की उपज

AT SVG latest 1

28 September 2023

Credit:आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

photo 1588 1695881953

आमतौर पर जानकारी न होने की वजह से मुर्गी पालने वाले किसान मुर्गियों की बीट को ऐसे ही फेंक देते हैं.

photo 1553 1695881934

विशेषज्ञ मुर्गी पालकों को ऐसा नहीं करने की सलाह दे रहे हैं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

photo 1556 1695881923

मुर्गी पालन कर आप चिकन और अंडे से अच्छी कमाई तो कर ही सकते हैं, साथ ही उसकी बीट (मल) से भी कमाई कर सकते हैं.

photo 1595 1695882181

दरअसल, विशेषज्ञों का मानना है कि मुर्गी का बीट फसलों के लिए सबसे शानदार खाद के तौर पर काम करता है.

photo 1548 1695881918

खेतों में मुर्गी के बीट को बतौर खाद उपयोग करने से फसल की उपज कई गुना बढ़ सकती है.

pexels pho 1695881697

खेती में इस खाद के उपयोग के बाद किसी अन्य खाद या उर्वरक की जरूरत नहीं पड़ती है.

photo 1595 1695882181

बता दें कि जैसे-जैसे लोगों में जैविक खेती की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है, मुर्गी की बीट की मांग भी बढ़ती जा रही है. 

photo 1589 1695882156

मुर्गी पालक जैविक खाद की कंपनियों को बीट बेच रहे हैं. 

photo 1589 1695882106

ये कंपनियां किसानों को मुर्गी का बीट 7 से 15 रुपए प्रतिकिलो में बेच रही हैं.