एक छोटे से कमरे में करें इस सब्जी की खेती, हर महीने होगी बढ़िया कमाई

07 August 2023

By: aajtak.in

मशरूम की खेती एक बंद कमरे यानी घर पर भी की जा सकती है. 

इसके लिए एक किलोग्राम धान/गेहूं का डंठल, मशरूम के बीज 100 ग्राम, पानी 10 लीटर, प्लास्टिक बैग ट्रांसपेरेंट, थर्माकॉल/कम्बल, टब या बाल्टी जरूर साथ रख लें. 

सबसे पहले डंठलों को कीटाणुरहित करना है. इसके लिए डंठल पर गर्म पानी डालें. इसके बाद इसे एक पानी से भरी हुई बाल्टी में डाल कर उसके ऊपर कंबल ढक दें. 

बाल्टी से कुछ देर बार डंठल को निकालकर रात भर सूखने दें. इसके बाद सूखे हुए डंठल में मशरूम के बीज अच्छी तरह मिला लें. फिर उन्हें प्लास्टिक बैग में भर दें. 

बैग को इस तरह बंद करें कि उसमें नमी ना जा पाए. फिर बैग में तकरीबन 10 से 15 छेद कर लें. 

इन बैग्स को अंधेरे कमरे में तकरीबन 20 दिनों के लिए रख लें. 20 दिनों बाद बैग को बालकनी में ले आए. 

इसे नमी देने के लिए पानी का रोजाना स्प्रे करते रहें. कुछ ही दिनों में आपके बैग से मशरूम उगने लगेगा.

एक कमरे बराबर जगह से ही आप लाखों का मुनाफा कमाते हुए नजर आएंगे.