इस पौधे से बनती हैं औषधियां, फूल-पत्ती-तना सब आता है काम

25  July, 2023

By: Aajtak.in

परंपरागत खेती में लगातार होते नुकसान और बढ़ते खर्च से किसान अब दूसरी खेती की तरफ रुख कर रहे हैं. 

इसी के तहत अब कई किसानों ने औषधीय पौधे गुलखैरा की खेती करनी शुरू कर दी है.  

गुलखैरा का इस्तेमाल कई औषधियों को बनाने में किया जाता है.  

 इस पौधे के फूल से पत्ती, तना और बीज सबकुछ बाजार में अच्छी कीमतों पर बिक जाते हैं.  

बता दें कि गुलखैरा आसानी से दस हजार रुपये कुंतल तक बाजार में बिक जाता है.

इस हिसाब से एक एकड़ में तकरीबन 15 कुंतल गुलखैरा होता है. इसकी बिक्री से 1.50 लाख रुपये की कमाई हो सकती है.