महोगनी का हर हिस्सा आता है काम, किसान ऐसे कर सकते हैं लाखों की कमाई

26 August 2023

By: aajtak,in

किसानों के लिए महोगनी की खेती एक बंपर मुनाफे वाली फसल साबित हो सकती है. 

भूरे रंग की लकड़ी वाले इस पेड़ को पानी से नुकसान नहीं पहुंचता है. 

इसकी खाल, लकड़ी और पत्तियां तक बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकती हैं. जिससे किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकता है.

लकड़ियां मजबूत होने की वजह से इसका उपयोग जहाज, गहने, फर्नीचर, प्लाईवुड, सजावट और मूर्तियां बनाने में किया जाता है, जो जल्दी खराब नहीं होती हैं और सालों साल चलती हैं.

महोगनी के पौधे को ऐसी जगह पर ना लगाएं, जहां हवा का बहाव तेज हो. इन जगहों पर इसके पौधों का विकास नहीं हो पाता है. 

 यही वजह है कि पहाड़ों पर इसकी खेती ना करने की सलाह दी जाती है.

पेड़ के विकास के लिए उपजाऊ मिट्टी, अच्छी जल निकासी और सामान्य पीएच ही उपयुक्त है. महोगनी के पेड़ों के पास मच्छर और कीड़े नहीं आते हैं.

इसलिए इसकी पत्तियों और बीजों के तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स और कीटनाशक बनाने में किया जाता है. 

इसके तेल का इस्तेमाल साबुन, पेंट, वार्निश और कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है. इसकी छाल और पत्तों का इस्तेमाल कई तरह के रोगों के खिलाफ भी किया जाता है.

इस पेड़ की खेती से आप आराम से 60 से 70 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. 

बीजों को बुआई से पूर्व 3 ग्राम थीरम 2 ग्राम मैन्कोजेब या 10 ग्राम ट्राइकोडर्मा प्रति किग्रा बीज की दर से उपचारित करने से इस रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है.