milky mushroom 1

दुधिया मशरूम से किसानों को मोटा मुनाफा, सिर्फ इतनी लागत में शुरू करें व्यवसाय

AT SVG latest 1

17 Dec, 2023

milky mushroom 9

मशरूम की खेती बंद और अंधेरे कमरे में की जाती है.

milky mushroom 8

यहां बटन मशरूम, ढींगरी (ऑयस्टर) मशरूम, दूधिया मशरूम, पैडीस्ट्रा मशरूम और शिटाके मशरूम की किस्में उगाई जा रही हैं. 

milky mushroom 7

ऐसे में किसानों के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है कि वह कौन से मशरूम की खेती करें.

milky mushroom 6

दुधिया यानी मिल्की मशरूम की खेती करके किसान कम समय में बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

milky mushroom 5

 इसकी सबसे खास बात है कि इसे किसी भी मौसम में उगाया जा सकता है

milky mushroom 4

इसमें मौजूद विटामिन, प्रोटीन और  खनिज स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

milky mushroom 3

 अन्य प्रजातियों के मशरूम के तुलना में इसका भंडारण अधिक समय के लिए किया जा सकता है.

milky mushroom 2

दुधिया मशरूम की खेती में प्रति किलोग्राम लागत 10 से 15 रुपये तक बैठती है.

milky mushroom 1

जबकि, मशरूम का बाजार मूल्य 150 से 250 रुपये प्रति किलो होता है. ऐसे में किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

milky mushroom 7

ऐसे में आप बेहद कम लागत में दुधिया मशरूम की खेती कर बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.