बिना पोल्ट्री फार्म के भी करें मुर्गी पालन, कमाएं बंपर मुनाफा, ये है तरीका

15 June 2023

By: Aajtak.in

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुर्गी पालन एक लोकप्रिय व्यवसाय के तौर पर उभर कर सामने आया है. 

किसान मुर्गी पालन की अलग-अलग तकनीकों का प्रयोग करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. 

मुर्गी पालन की ये तकनीक किसानों के लिए किफायती भी साबित हो रही है.

अगर आपके घर के आगे-पीछे, अगल-बगल खाली जमीन है तो वहां मुर्गियों का पालन किया जा सकता है.  

ऐसी जगह पर मुर्गी पालन के लिए आपको  अधिक पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे.  

साथ ही मुर्गी पालन के लिए उपयोग होने वाले श्रम के लिए भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.  

इन जगहों पर आप कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, स्वरनाथ, केरी श्यामा,  श्रीनिधि, वनराजा, कारी उज्जवल और कारी जैसी मुर्गियों को पाल सकते हैं. 

 इन मुर्गियों के पालन पर राज्य और केंद्र सरकार तरह-तरह की सब्सिडी भी देती हैं. इसके अलावा आपको बैंकों से लोन भी मिलता है.