एक कमरे में आप भी उगा सकते हैं सब्जियां, ये तकनीक आएगी काम

20 November 2023

जब भी खेती किसानी की बात होती है, तो लोगों के जेहन में सबसे पहले गांव और खेत की तस्वीर उभर कर सामने आती है.

हालांकि, अब एक ऐसी तकनीक आ गई है जिसके सहारे एक कमरे में भी सब्जियों की खेती की जा सकती है.

Credit: Credit name

इसके लिए आपको हाइड्रोपोनिक तकनीक को अपनाना होगा. इस तकनीक के सहारे बिना मिट्टी के ही पानी के जरिए पौधे उगाए जा सकते हैं.

Credit: Credit name

इससे तापमान को नियंत्रित करने में आसानी होगी.

Credit: Credit name

अगर आप सब्जी की खेती करना चाहते हैं, तो इसके लिए पाइपों से एक आयताकार स्ट्रक्चर तैयार करना हेगा, ताकि इन पाइपों में पानी बहता रहे.

Credit: Credit name

 फिर आप इन पाइपों में ऊपर की ओर छेद कर के पौधे लगा सकते हैं.

Credit: Credit name

इस विधि से आप गाजर, शिमला मिर्च, शलजम, मूली, मटर, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी, तरबूज, अजवाइन, तुलसी, खरबूजा, अनानास, टमाटर और भिंडी जैसी सब्जियां की उगा सकते हैं.

Credit: Credit name