Mint Varieties FeatureITG 1744286463479

कूड़े में फेंकने के बजाय पुदीना में डालें ये एक चीज, खूब बढ़ेगा पौधा

AT SVG latest 1

11 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

FoodITG 1744286694186

पुदीना उन पौधों में से है जो आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है और सेहत को कई फायदे भी पहुंचाता है.

Credit: Pinterest

749427 ITG 1744286692711

कई बार अच्छी क्वालिटी का पुदीना नहीं मिल पाता. ऐसे में घर पर आप ताजा और स्वादिष्ट पुदीना उगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

garden planting ideas plant decor garden aesthetic plant tattoo small garden ideas garden inspiratioITG 1744286479148

अगर आप भी अपने घर पर पुदीना उगा रहे हैं तो यह खास फर्टिलाइजर आपके पौधे की ग्रोथ में फायदेमंद हो सकता हैं.

Credit: Pinterest

These Tricks Makes Egg Peeling a BreezeITG 1744286525809

ये फर्टिलाइजर बनाने के लिए आपको अंडे के छिलकों की जरूरत है. सबसे पहले इन छिलकों को पानी में भिगो दें.

Credit: Pinterest

Clean bottles with crushed egg shellITG 1744286500236

जब यह अच्छी तरह भीग जाएं तो इन्हें सुखा लें. इसके बाद इन छिलकों को पीसकर इनका पाउडर बना लें. आप ब्लेंडर या ओखली का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि ये अच्छी तरह पिस जाएं.

Credit: Pinterest

garden planting ideas plant decor garden aesthetic plant tattoo small garden ideas garden inspiratioITG 1744286479148

इसके बाद पौधों की जड़ों में एक चम्मच यह फर्टिलाइजर डाल दें. फर्टिलाइजर को पौधे के चारों ओर अच्छी तरह से डालें.

Credit: Pinterest

Mint 1ITG 1744286455563

इसके बाद फर्टिलाइजर को मिट्टी में मिलाकर उसपर पानी डाल दें. हर 6-8 हफ्ते में यह फर्टिलाइजर इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

How To Get Rid Of Slugs 6 Simple Methods That Stop Slugs FastITG 1744286473566

अंडे के छिलके आपके पौधे को कैल्शियम देंगे. यह पुदीना की शेल्क लाइफ को मजबूत करेगा और आपके पौधे को फंगस लगने से बचाएगा.

Credit: Pinterest

Have a Wasp Free Pool Area in 4 Easy Steps Aqua TechITG 1744286695748

इतना ही नहीं यह कीड़ों से भी पुदीने की रक्षा करेगा. इससे आपके पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी.

Credit: Pinterest