11 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पुदीना उन पौधों में से है जो आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है और सेहत को कई फायदे भी पहुंचाता है.
Credit: Pinterest
कई बार अच्छी क्वालिटी का पुदीना नहीं मिल पाता. ऐसे में घर पर आप ताजा और स्वादिष्ट पुदीना उगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
अगर आप भी अपने घर पर पुदीना उगा रहे हैं तो यह खास फर्टिलाइजर आपके पौधे की ग्रोथ में फायदेमंद हो सकता हैं.
Credit: Pinterest
ये फर्टिलाइजर बनाने के लिए आपको अंडे के छिलकों की जरूरत है. सबसे पहले इन छिलकों को पानी में भिगो दें.
Credit: Pinterest
जब यह अच्छी तरह भीग जाएं तो इन्हें सुखा लें. इसके बाद इन छिलकों को पीसकर इनका पाउडर बना लें. आप ब्लेंडर या ओखली का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि ये अच्छी तरह पिस जाएं.
Credit: Pinterest
इसके बाद पौधों की जड़ों में एक चम्मच यह फर्टिलाइजर डाल दें. फर्टिलाइजर को पौधे के चारों ओर अच्छी तरह से डालें.
Credit: Pinterest
इसके बाद फर्टिलाइजर को मिट्टी में मिलाकर उसपर पानी डाल दें. हर 6-8 हफ्ते में यह फर्टिलाइजर इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterest
अंडे के छिलके आपके पौधे को कैल्शियम देंगे. यह पुदीना की शेल्क लाइफ को मजबूत करेगा और आपके पौधे को फंगस लगने से बचाएगा.
Credit: Pinterest
इतना ही नहीं यह कीड़ों से भी पुदीने की रक्षा करेगा. इससे आपके पौधे की अच्छी ग्रोथ होगी.
Credit: Pinterest