06 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप अपने गार्डन को फूलों से भरा रखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं, जो कम देखरेख के भी फूल से भरे रहते हैं.
Credit: Freepik
ये पौधा सूरज को पसंद करने वाला पौधा है, जिसे बस थोड़ी देखभाल की जरूरत होती है. बस इसे बहुत सारा सूरज की रौशनी चाहिए होती है.
Credit: Freepik
ये पौधे कीटों को दूर भगाने में सहायक होते हैं और बीज के आसानी से उग जाते हैं. इन्हें धूप के साथ पानी भी सही मात्रा में चाहिए होता है.
Credit: Freepik
सूरजमुखी के ज्यादातर पौधे सूखे और तेज धूप को बर्दाश्त करने वाले होते हैं. ये आपके गार्डन के लिए बेहतर पसंद हो सकते हैं.
Credit: Freepik
इस पौधे को बस सूरज और रोज का पानी चाहिए. फिर ये आराम से आपके गार्डन को मनमोहक बनाए रखेगा.
Credit: Freepik
Pansy के पौधा को थोड़ा सूरज और थोड़ी छांव चाहिए होती है. इस पौधे पर तितलियां भी आकर्षित होती हैं और ये चमकीले रंगों का बेहद खूबसूरत फूल होता है.
Credit: Freepik