15 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
क्या आप जानते हैं कि अगर सही देखभाल की जाए, तो आप अपने घर या फार्म में लगे सेब के पेड़ से भी भरपूर फल पा सकते हैं
Credit: Pinterest
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपने सेब के पेड़ को फलदार बना सकते हैं.
Credit: Pinterest
सबसे पहले एक गमला लें. कोशिश करें गमले का आकार कम से कम 20 इंच व्यास का हो
Credit: Pinterest
अच्छी तरह की उपजाऊ मिट्टी ले लें और मिट्टी को लगभग 1 उंच गहरा खोद लें
Credit: Pinterest
अब इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल डाल दें. इसके बाद गमले में मिट्टी को आकार दें, फिर एलोवेरा जेल डालने के बाद एक अंडा डाल लें
Credit: Pinterest
अब एक सेब लें और इसमें डंठल की तरफ टूथपेस्ट लगा लें और पहले से मिट्टी में तैयार अंडे और एलोवेरा जेल के साथ समूचे सेब को डाल दें
Credit: Pinterest
गर्मियों में हर 7 दिन में और सर्दियों में ह 15 दिन में पौधे को पानी दें. अधिन पानी से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए नमी को संतुलित रखें
Credit: Pinterest
हर साल सर्दियों में सूखी, बीमार या जरूरत से ज्यादा बड़ी टहनियों को काट दें. इससे पौधे की ऊर्जा फल देने में लगेगी
Credit: Pinterest
पत्तियों पर धब्बे, फल झड़ना या पत्तियों का मुरझाना दिखे तो जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करें. नीम का तेल या छाछ स्प्रे रोगों से बचाव में मदद करता है.
Credit: Pinterest
मार्च और सितंबर में जैविक खाद, नीम खली, पोटाश और फॉस्फोरस वाली खाद दे. इससे फूल-फल आने की क्षमता बढ़ेगी
Credit: Pinterest