25 June 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
हमारे देश में ज्यादातर लोग खेती से जुड़े हुए हैं. लोग घर पर भी सब्जियां उगाने लगे हैं.
Credit: Pinterest
आज हम आपको बता रहे हैं घर के गमलों में बेबी कॉर्न कैसे उगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
बेबी कॉर्न की बुवाई करने के लिए सबसे अच्छा अगस्त से नवंबर के बीच का समय होता है.
Credit: Pinterest
बेबी कॉर्न को 10 डिग्री से अधिक तापमान की जरूरत होती है. साथ ही, 6-8 घंटे धूप जरूरी है.
Credit: Pinterest
इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और एक बड़ा गमला या ग्रो बैग लें.
Credit: Pinterest
गमले में 6 इंच की दूरी पर 1 से 1.5 इंच गहरा गड्ढा करें और हर गड्ढे में एक बीज डालें.
Credit: Pinterest
बीज बोने के बाद मिट्टी को हल्का नम करें. बहुत अधिक पानी न डालें. हर रोज या जब मिट्टी सूखी लगे, पानी देते रहें.
Credit: Pinterest
जब फसल तैयार हो जाए तो इसकी सुबह या शाम को ही तुड़ाई करें.
Credit: Pinterest