घर के छत या बलकनी में आसानी से उगेगा बेबी कॉर्न, फॉलो करें ये टिप्स

25 June 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हमारे देश में ज्यादातर लोग खेती से जुड़े हुए हैं. लोग घर पर भी सब्जियां उगाने लगे हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बता रहे हैं घर के गमलों में बेबी कॉर्न कैसे उगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

बेबी कॉर्न की बुवाई करने के लिए सबसे अच्छा अगस्त से नवंबर के बीच का समय होता है.

Credit: Pinterest

बेबी कॉर्न को 10 डिग्री से अधिक तापमान की जरूरत होती है. साथ ही, 6-8 घंटे धूप जरूरी है.

Credit: Pinterest

इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और एक बड़ा गमला या ग्रो बैग लें.

Credit: Pinterest

गमले में 6 इंच की दूरी पर 1 से 1.5 इंच गहरा गड्ढा करें और हर गड्ढे में एक बीज डालें.

Credit: Pinterest

बीज बोने के बाद मिट्टी को हल्का नम करें. बहुत अधिक पानी न डालें. हर रोज या जब मिट्टी सूखी लगे, पानी देते रहें.

Credit: Pinterest

जब फसल तैयार हो जाए तो इसकी सुबह या शाम को ही तुड़ाई करें. 

Credit: Pinterest