पौधों के लिए बनाएं नीम का फर्टिलाइजर, फॉलो करें ये टिप्स

07 May 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

घर के गमलों में लगे पौधों के लिए नीम से बनी लिक्विड फर्टिलाइजर बेहद अच्छी होती है.

Credit: Pinterest

आज हम आपको नीम की पत्तियों से लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने का तरीका बता रहे हैं.

Credit: Pinterest

नीम की खाद बनाने के लिए करीब 100 ग्राम नीम के पत्ते ले लीजिए.

Credit: Pinterest

अब नीम के पत्तों को एक कटोरे में रातभर के लिए भिगोकर रख दें.

Credit: Pinterest

फिर अगली सुबह एक दूसरे कटोरे में नीम की पत्तियों का ये पानी निकाल लें.

Credit: Pinterest

अब इन पत्तियों को एक दूसरे कटोरे में डालें और नया पानी डालकर गैस पर पका लें.

Credit: Pinterest

जब पत्तियां उबल जाएं तो इसके पानी को पहले वाले कटोरे के पानी में छान लें.

Credit: Pinterest

फिर इस कटोरे के पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भर लीजिए.

Credit: Pinterest

अब इस फर्टिलाइजर को पौधों पर छिड़कें, ध्यान रहे कि हफ्ते में एक बार ही इस खाद का छिड़काव करें. 

Credit: Pinterest