07 May 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर के गमलों में लगे पौधों के लिए नीम से बनी लिक्विड फर्टिलाइजर बेहद अच्छी होती है.
Credit: Pinterest
आज हम आपको नीम की पत्तियों से लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने का तरीका बता रहे हैं.
Credit: Pinterest
नीम की खाद बनाने के लिए करीब 100 ग्राम नीम के पत्ते ले लीजिए.
Credit: Pinterest
अब नीम के पत्तों को एक कटोरे में रातभर के लिए भिगोकर रख दें.
Credit: Pinterest
फिर अगली सुबह एक दूसरे कटोरे में नीम की पत्तियों का ये पानी निकाल लें.
Credit: Pinterest
अब इन पत्तियों को एक दूसरे कटोरे में डालें और नया पानी डालकर गैस पर पका लें.
Credit: Pinterest
जब पत्तियां उबल जाएं तो इसके पानी को पहले वाले कटोरे के पानी में छान लें.
Credit: Pinterest
फिर इस कटोरे के पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भर लीजिए.
Credit: Pinterest
अब इस फर्टिलाइजर को पौधों पर छिड़कें, ध्यान रहे कि हफ्ते में एक बार ही इस खाद का छिड़काव करें.
Credit: Pinterest