10 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आजकल लोग ऑर्गेनिक फलों का सेवन करना चाहते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग घर में ही फल उगाकर खाना पसंद कर रहे हैं.
Credit: AI
अगर आप भी केले का पौधा लगाने की सोच रहे और चाहते हैं कि केले के पेड़ में भरपूर फल लगें तो इन आसान टिप्स को जरूर फॉलो करें.
Credit: AI
केले के पौधे को उपजाऊ, दोमट मिट्टी में लगाएं. इसमें जलनिकासी अच्छी होनी चाहिए, ताकि जड़ें सड़े ना.
Credit: AI
अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या कंपोस्ट डालें. पोटैशियम और नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों का प्रयोग करें.
Credit: AI
केले के पौधों को फफूंद और कीटों से बचाने के लिए नीम का तेल या जैविक स्प्रे का उपयोग करें.
Credit: AI
साथ ही सूखी और पीली पत्तियों को काटते रहें, ताकि पौधे की हेल्दी ग्रोथ हो. केले के गुच्छे बनने के बाद उन्हें सहारा दें ताकि तने पर भार न पड़े.
Credit: AI