गमले में उगा सकते हैं सूरजमुखी! यहां जानिए सही तरीका

18 Feb 2025

Credit: Pinterest

सूरजमुखी के फूल घर को पॉजिटीविटी से भर देता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इन चमकीले और सुंदर फूलों को आप चाहें तो अपने घर में ही गमलों में उगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

सबसे पहले सूरजमुखी के बीज नर्सरी से खरीद सकते हैं. आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

फिर एक बड़े आकार के गमले या ग्रो-बैग में अच्छी गुणवत्ता वाली व पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी के साथ जैविक खाद मिला लें.

Credit: Pinterest

अब हर एक बीज को लगभग एक इंच नीचे मिट्टी में दबाएं. बीज रोपण के बाद प्रतिदिन पानी देते रहें.

Credit: Pinterest

सूरजमुखी को पानी की जरूरत दूसरे पौधों की तुलना में ज्यादा होती है. मिट्टी हर समय नम और अच्छी जल निकासी वाली रहनी चाहिए.

Credit: Pinterest

सूरजमुखी के बीज 7 से 10 दिनों में छोटे अंकुरों में विकसित होने लगेंगे. 

Credit: Pinterest

सुरजमुखी के पौधों को अच्छी धूप की जरूरत होती है. गमले को ऐसी जगह रखें जहां लंबे समय तक धूप आती हो. 

Credit: Pinterest

जब पौधे थोड़े बड़े हो जाएं तो इन्हें दूसरे बड़े गमलों में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं. एक गमले में सूरजमुखी के दो या तीन पौधे ही लगाएं.

Credit: Pinterest

ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.