सूखते गुलाब के पौधे को बचाना है तो अपनाएं ये आसान तरीके

07 April 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

घर में गुलाब का पौधा लगाना न केवल सौंदर्य बढ़ाता है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करता है.

Credit: Pinterest

लेकिन गर्मी के मौसम में या देखभाल की कमी के कारण गुलाब के पौधे अक्सर सूखने लगते हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे गुलाब के पौधे को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

पत्तों और जड़ों में लगने वाले कीट और फंगस पौधे के सूखने का मुख्य कारण होते हैं. अत्यधिक गर्मी भी पौधे को नुकसान पहुंचा सकती है

Credit: Pinterest

कीट और फंगस से छुटकारा पाने के लिए नीम के पत्तों का घोल एक असरदार नुस्खा है.

Credit: Pinterest

10-15 नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर, ठंडा करके छान लें और स्प्रे बोतल में भर लें.  इस घोल को हफ्ते में दो बार पत्तों और मिट्टी पर छिड़कें.

Credit: Pinterest

गुलाब के पौधे के लिए पोटैशियम और कैल्शियम बेहद जरूरी होते हैं. केले के छिलके और छाछ मिलाकर एक खाद तैयार कर लें.

Credit: Pinterest

आधा कप छाछ में पिसे हुए केले के छिलके को मिलाएं और मिट्टी में डाल दें. हर 15 दिन में एक बार यह मिश्रण डाल सकते हैं.

Credit: Pinterest

गुलाब के पौधे को सुबह की हल्की धूप में रखें. सप्ताह में 2-3 बार ही पानी दें. मिट्टी को हमेशा नम बनाए रखें, लेकिन बहुत गीली न होने दें.

Credit: Pinterest