10 April 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
दूध उत्पादन के साथ-साथ बकरी पालन मांस के लिए भी किया जाता है.
Credit: AI
बकरी पालन से जुड़े लोग चाहते हैं कि उनके बकरों का वजन तेजी से बढ़े ताकि उनसे ज्यादा से ज्यादा मांस उत्पादन मिल सके.
Credit: AI
आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय और टिप्स बताएंगे जिससे आपका बकरा तेजी से मोटा और तगड़ा होगा.
Credit: AI
बकरे की जांच करा कर कीड़ों की दवा दें. ताकि वह सही से खा पाए और वजन बढ़े.
Credit: AI
बकरे के लिए एक फिक्स डाइट शेड्यूल बनाएं, जिसमें सही मात्रा में प्रोटीन, मिनरल और कार्बोहाइड्रेट हो.
Credit: AI
चना बकरे के लिए सबसे अच्छा आहार माना जाता है. 70-100 ग्राम चना को रातभर भिगोकर सुबह मसलकर खिलाएं.
Credit: AI
50-70 ग्राम सोयाबीन को भूनकर भी दिया जा सकता है.
Credit: AI
100 ग्राम मक्का मोटा पीसकर 5-6 घंटे भिगोकर खिलाएं. यह बकरे के वजन बढ़ाने में मदद करेगा.
Credit: AI
बकरे को थोड़ी मात्रा में काला नमक देने से उसका पाचन बेहतर होता है. इसे भीगे हुए चने में मिलाकर दें.
Credit: AI
गुड़ बकरों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. रोजाना 30-35 ग्राम गुड़ देने से बकरा तंदुरुस्त रहेगा और वजन भी जल्दी बढ़ेगा.
Credit: AI