जो गाय जितना अधिक दूध देती है, उसकी उतनी डिमांड होती है.
डांगी गाय भी इसी वजह से खूब लोकप्रिय है.
डांगी गाय ज्यादातर गुजरात, महाराष्ट्र, अहमदाबाद और रोहतक में किसानों के पास पाई जाती है.
ये गाय नेचर से काफी शांत होती है.
एक ब्यांत में यह गाय साढ़े चार सौ लीटर दूध और अच्छे से देखभाल किये जाने पर आठ सौ लीटर दूध दे सकती है.
डांगी गाय की ऊंचाई 113 सेंटीमीटर तक होती है. ये ज्यादातर सफ़ेद रंग की होती है जिसपर काले रंग के धब्बे होते हैं.
इसके थन भी 15 सेंटीमीटर जितने लंबे होते हैं. ये मोटी और कूबड़ निकली होती है.