अरबी की खेती से बढ़िया कमाई कर सकते हैं किसान, जानें सही तरीका

14 Apr 2024

Credit: Aajtak.in

अरबी की सब्जी मिनरल्स और विटामिंस से भरपूर होती है. इस वजह से बाजार में खुब डिमांड भी रहती है. 

Arbi farming

ऐसें में इसकी खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं अरबी की खेती का सही तरीका.

Arbi farming

अरबी की खेती के लिए 21-27 डिग्री सेल्सियस तापमान अच्छा माना जाता है. इसमें पौधे अच्छे से पनपते हैं.

Arbi farming

वहीं, अरबी की बुआई के लिए फरवरी और जून का महीना सही रहता है.

Arbi farming

अरबी के खेती के लिए सबसे पहले खेत की अच्छे से जुताई कर लें.

Arbi farming

अरबी की बुआई लाइन में करनी चाहिए. एक पौधे से दूसरे की दूरी 30 cm होनी चाहिए. वहीं, लाइन के बीच में 45 cm का गैप रखें.

Arbi farming

इसकी बुआई के 6 दिनों बाद खेती की सिंचाई कर दें. वहीं, दूसरी सिंचाई 10वें दिन करें.

Arbi farming

इसकी फसल को तैयार होने में 5 से 6 महीने लग जाते हैं. जिसके बाद इसे आप बेच सकते हैं.

Arbi farming