बरसात में बर्बाद न हो जाए आपकी फसल, बस इन 3 बातों का रखें ख्याल

7 अगस्त 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बरसात के मौसम में कई बार अधिक बारिश होने से फसलों को नुकसान पहुंचने लगता है, ऐसे में उचित जानकारी का होना फसलों को सुरक्षित रखने में हमारी काफी मदद कर सकता है. आज हम जानेंगे कैसे बरसात के मौसम में फसलों की सुरक्षा की जा सकती हैं.

Photo: Pixabay

जल निकासी की अच्छी व्यवस्था का होना फसलों के लिए फायदेमंद होता है, इससे फसलों को नुकसान पहुंचने से रोका जा सकता है. जल निकासी की कमी पौधों में कई प्रकार के रोगों को जन्म दे सकती है.

उचित जल निकासी (Proper Drainage)

Photo: Pixabay

बरसात के मौसम में मल्चिंग करना मिट्टी के कटाव को रोक सकता है. यह मिट्टी में नमी की मात्रा को भी बनाए रखने में मदद करता है. यह फसलों को काफी फायदा पहुंचा सकता है.

मल्चिंग का उपयोग (Uses of Mulching)

Photo: Pixabay

पौधों के बीच उचित दूरी रखना काफी फायदेमंद होता है. यह पौधों को स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है.

पौधों के बीच उचित दूरी (Plant Spacing) 

Photo: Pixabay