gf96f743aa 1695814295

गाय-भैंस की जान ले सकता है लंगड़ा बुखार, दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान

AT SVG latest 1

27 September 2023

Credit: आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

g8864e294b 1695813919

लंगड़ा बुखार गाय-भैंसों में बैक्टीरिया के संपर्क में आने से होता है.

g601ed0e87 1695813940

इस रोग में पशु के पिछली और अगली टांगों के ऊपरी भाग में भारी सूजन आ जाती है.

g7b634b9fa 1695813770

इससे पशु लंगड़ा कर चलने लगता है या फिर बैठ जाता है.

gb08a094e5 1695814334

दुधारू पशु को तेज़ बुखार हो जाता है तथा सूजन वाले स्थान को दबाने पर कड़-कड़ की आवाज़ आती है.

gc73bbe5db 1695814313

इस रोग से ग्रसित होने पर पशु को तुरन्त नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क करना चाहिए.

g9f440c009 1695814285

उपचार में देरी से आपके गाय-भैंस की जान जा सकती है. 

g0f3b4f0d6 1695814466

इस बीमारी से बचाव के लिए पशु चिकित्सक संस्थाओं में रोग निरोधक टीके निशुल्क लगाए जाते हैं.

gf2eee4850 1695814440

इस बीमारी से पशुओं के बचने की दर काफी कम है. फिर भी समय रहते आप अपने गाय-भैंसों को बचा सकते हैं. 

g22fa4bc17 1695814412

रोगग्रस्त पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग कर देना चाहिए. 

g7197060bf 1695814398

सूजन को चीरा मारकर खोल देना चाहिये जिससे जीवाणु हवा के संपर्क में आने के बाद उतना प्रभावी नहीं होते हैं.