30 July 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप मुर्गी पालन का सोच रहे हैं तो देसी नस्ल की मुर्गियों से सस्ते में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
आज हम आपको 100 देसी मुर्गी पालन में लगने वाला खर्च बता रहे हैं.
Credit: Pinterest
1 देसी चूजा 30 रुपए का मिलता है यानी 100 चूजों की कीमत 3 हजार रुपए पड़ेंगे.
Credit: Pinterest
इन चूजों के लिए आपको लगभग 1000 रुपए की दवाइयां खरीदानी पड़ेंगी.
Credit: Pinterest
अब 100 देसी मुर्गियों के लिए करीब 200 किलो अनाज चाहिए होगा. इसमें 8 से 9 हजार रुपए खर्च होंगे.
Credit: Pinterest
बात करें बिजली की तो 100 देसी मुर्गियों पर लगभग 500 रुपए खर्चा आएगा.
Credit: Pinterest
तो ऐसे में 100 देसी मुर्गी पालन में करीब 13,000 रुपए का खर्च आएगा.
Credit: Pinterest
100 मुर्गियों में 4 से 5 मुर्गियां बड़ी होते-होते जीवित नहीं रह पाएगी यानी बची 95 मुर्गियां.
Credit: Pinterest
1 देसी मुर्गी 300 से 350 रुपए में बिकेगा, यानी 28,500 से लेकर 33,250 रुपए में बिक जाएंगी. यानी आपको लगभग 20,000 रुपए का मुनाफा होगा.
Credit: Pinterest