शुरू करना है देसी मुर्गी पालन? जानें 100 मुर्गियों का कितना खर्च-कितना मुनाफा

30 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप मुर्गी पालन का सोच रहे हैं तो देसी नस्ल की मुर्गियों से सस्ते में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको 100 देसी मुर्गी पालन में लगने वाला खर्च बता रहे हैं.

Credit: Pinterest

1 देसी चूजा 30 रुपए का मिलता है यानी 100 चूजों की कीमत 3 हजार रुपए पड़ेंगे.

Credit: Pinterest

इन चूजों के लिए आपको लगभग 1000 रुपए की दवाइयां खरीदानी पड़ेंगी.

Credit: Pinterest

अब 100 देसी मुर्गियों के लिए करीब 200 किलो अनाज चाहिए होगा. इसमें 8 से 9 हजार रुपए खर्च होंगे.

Credit: Pinterest

बात करें बिजली की तो 100 देसी मुर्गियों पर लगभग 500 रुपए खर्चा आएगा.

Credit: Pinterest

तो ऐसे में 100 देसी मुर्गी पालन में करीब 13,000 रुपए का खर्च आएगा.

Credit: Pinterest

100 मुर्गियों में 4 से 5 मुर्गियां बड़ी होते-होते जीवित नहीं रह पाएगी यानी बची 95 मुर्गियां.

Credit: Pinterest

1 देसी मुर्गी 300 से 350 रुपए में बिकेगा, यानी 28,500 से लेकर 33,250 रुपए में बिक जाएंगी. यानी आपको लगभग 20,000 रुपए का मुनाफा होगा.

Credit: Pinterest