मक्का है सभी पशुओं के लिए वरदान! इस तरह करें इस्तेमाल

15 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हमारे देश में एक बड़ी आबादी पशुपालन और किसानी से जुड़ी हुई है.

Credit: Pinterest

पशुपालन और खेती करने वाले लोग पशुओं के 'हेल्दी' खुराक को लेकर परेशान रहते हैं.

Credit: Pinterest

आज हम आपको मक्के के दाने के बारे में बता रहे हैं, जो सभी पशुओं के लिए बहुत उपयोगी है.

Credit: Pinterest

मक्का कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है, जो पशुओं को ऊर्जा प्रदान करता है.

Credit: Pinterest

मक्के से कई तरह के पशुओं के लिए खाना बनाया जाता है.

Credit: Pinterest

गाय-भैंस के लिए चूनी और चोकर बनाने में मक्के का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

दूध देने वाले पशुओं के लिए यह विशेष रूप से उपयोगी है. इससे दूध उत्पादन बढ़ता है.

Credit: Pinterest

मुर्गियों समेत अन्य पक्षियों के लिए भी मक्के से प्री स्टार्टर बनाए जा सकते हैं.

Credit: Pinterest

मछलियों और बकरियों का फीड भी मक्के से तैयार किया जाता है.

Credit: Pinterest

मक्के का दाना पशुओं के पोषण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Credit: Pinterest