राहुल गांधी ने की धान की रोपाई, ट्रैक्टर चलाया, खेतों में किसानों का हाथ बटाया, देखें वीडियो 

08 July 2023

By: Aajtak.in

राहुल गांधी ने अपने यू-ट्यूब चैनल और ट्विटर पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. 

यह वीडियो सोनीपत के मदीना गांव का है. 

वे अभी हाल में इस गांव में धान के खेतों में गए थे और किसानों से बात की थी. इसी बातचीत का उन्होंने वीडियो जारी किया है.

इस वीडियो का कैप्शन 'धान की रोपाई, मंजी पर रोटी- किसान हैं' भारत की ताकत दिया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी किसानों के साथ धान के खेत में गए हैं.

 पानी भरे खेत में उन्होंने ट्रैक्टर चलाया और उनसे खेती-बाड़ी पर विस्तार से बातचीत की

साथ ही महिला किसानों के हाथ से बनी रोटी भी खाई.

दरअसल, अभी हाल में राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जा रहे थे. 

इसी बीच वे रास्ते में सोनीपत के मदीना गांव में रुके और धान के खेतों में जाकर किसानों के साथ कुछ समय बिताया.