घर के गमले में उगाएं चुकंदर का पौधा, जानें सही तरीका

05 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

चुकंदर का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है. अगर ये फ्रेश और ऑर्गेनिक मिल जाए तो इसके फायदे और भी बढ़ सकते हैं. आज हम जानेंगे कि कैसे चुकंदर को घर पर गमले में लगा सकते हैं.

Photo-Pexels

चुकंदर के लिए सबसे पहले हमें 10 से 12 इंच गहरा गमला लेना है, गमले में उचित जल निकासी की व्यवस्था होना जरूरी होता है.

गमले का चयन

Photo: Pixabay

चुकंदर के पौधे को पर्याप्त धूप देनी चाहिए, इसके लिए हमें ऐसे स्थान का चयन करना चाहिए, जहां 5 से 6 घण्टे की धूप आसानी से मिलती हो.

स्थान का चयन

Photo: Pixabay

मिट्टी को तैयार करने के लिए हमें सबसे पहले 60% गमले की मिट्टी, 10% रेत या परलाइट और 30% कम्पोस्ट के मिश्रण का तैयार करना चाहिए.

मिट्टी तैयार करना

Photo: Pixabay?Pexels

मिट्टी को तैयार करने के लिए हमें सबसे पहले 60% गमले की मिट्टी, 10% रेत या परलाइट और 30% कम्पोस्ट के मिश्रण का तैयार करना चाहिए.

बीज रोपण

Photo: ?Pexels

चुकंदर को नियमित रूप से पानी देना फायदेमंद होता है, शुरुआत में पानी की कमी पौधे को नुकसान पहुंचा सकती है.

पानी देना

Photo: ?Pexels

चुकंदर के लिए हमें अच्छी जल निकासी, पर्याप्त नमी की मात्रा और कीट एवं बीमारियों से सुरक्षा के साथ-साथ खाद का प्रयोग, पौधों को पतला करना और मल्चिंग भी जरूरी है.

उचित देखभाल

Photo: ?Pexels

चुकंदर के पौधे आमतौर पर 8 से 10 हफ्ते बाद (जब उनका व्यास 1.5 से 3 इंच हो जाता है) कटाई के योग्य हो जाते हैं, इन्हें वक्त से कटाई करना जरूरी होता है.

कटाई करना

Photo: ?Pexels